Saturday, March 16, 2019
ITI वालो के लिए नौकरी का मौका राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में . कम्पनी का नाम :- Ashok Leyland, Rudrapur, Udham Singh Nagar, Uttrakhand.

प्लेसमेन्ट एजेन्सी का नाम :- Gravity FMS Pvt. Ltd.
2. कम्पनी का नाम :- Ashok Leyland, Rudrapur, Udham Singh Nagar, Uttrakhand.
3. प्लेसमेन्ट का स्थान दिनांक एवं समय :- 09 अप्रैल 2019, प्रातः 10 बजे को
{Job Expired}
आयु सीमा :- 18 से 40 वर्ष।
5. हाईस्कूल, इण्टरमीडिएट, बी0ए0, बी0एस0सी0 पास अभ्यर्थी फ्रेशर के रूप में प्लेसमेन्ट में भाग ले सकते है।
तथा कौशल विकास से प्रशिक्षण प्राप्त किये हुए अभ्यर्थी भी प्लेसमेन्ट में भाग ले सकते है। जिन्हे Rs.
8711 CTC देय होगा जो समस्त कटौतियों के बाद Cash in hand Rs. 7097 देय होगा।
6. हाईस्कूल/इण्टरमीडिएट के साथ किसी भी व्यवसाय से आई0टी0आई0 पास अभ्यर्थी जो अनुभव नही
| रखते है वे प्लेसमेन्ट में भाग ले सकते है। जिन्हें Rs. 9578 CTC देय होगा जो समस्त कटौतियों के
बाद Cash in hand Rs. 7845 देय होगा।
7. किसी भी व्यवसाय से आई0टी0आई0 पास अभ्यर्थी जो अनुभव भी रखते है वे प्लेसमेन्ट में भाग ले सकते
है। जिन्ह Rs. 10446 CTC देय होगा जो समस्त कटौतियों के बाद Cash in hand Rs. 9157 देय
होगा।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs