Tuesday, March 19, 2019
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ। प्लेसमेन्ट हेतु सूचना केवल महिलाओं के लिए कम्पनी का नाम :- Hero MotoCorp Ltd. Gurgaon.

1. कम्पनी का नाम :- Hero MotoCorp Ltd. Gurgaon.
2. प्लेसमेन्ट का स्थान दिनांक एवं समय :- 28 मार्च 2018 प्रातः 09 बजे।
{Job Expired}
3. आयु सीमा :- 18 से 23 वर्ष होना चाहिए।
4. शैक्षिक योग्यता :- हाईस्कूल अथवा इण्टरमीडिएट के साथ आई0टी0आई0 व्यवसाय फिटर, टर्नर,
मशीनिष्ट, एवं मैकेनिक मोटर व्हीकल्स से उत्तीर्ण केवल महिला अभ्यर्थी ही प्लेसमेन्ट में भाग ले
सकते है। अप्रैन्टिस कर चुकी महिलाएं कैम्पस में भाग नहीं ले सकती है।
5. वेतनः- Rs. 12000/- per month.
6. अन्य सुविधाएं:- Subsidized canteen facility, Uniform, Holidays/Leaves etc., Guest House Stay
| for initial2 months.
7. समस्त अंकपत्रों/प्रमाणपत्रों/आधार कार्ड की छायाप्रति कैम्पस के समय दो प्रतियों में दिनांक
28 मार्च, 2019 को जमा करना होगा। तथा समस्त मूल प्रमाण पत्र भी लाना अनिवार्य है।
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs