Tuesday, April 30, 2019
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ। प्लेसमेन्ट हेतु सूचना कम्पनी का नाम :TATA MOTORS LIMITED

{Job Expired}
1. कम्पनी का नाम :TATA MOTORS LIMITED, CHINHAT INDUSTRIAL AREA, LUCKNOW, U.P.
01 जनवरी 2019 को आवेदक की आयु 18 वर्ष से 28 वर्ष के मध्य होनी चाहिए। (अभ्यर्थी की जन्मतिथि 1 जनवरी
2001 से 2 जनवरी 1991 के मध्य हो)
Class 10 भारत के किसी राज्य बोर्ड/C.B.S.E. बोर्ड/ I.C.S.E बोर्ड से उत्तीर्ण होना चाहिए।
आवेदक निम्नलिखित ट्रेडों में से किसी एक में NCVT/SCVT बोर्ड द्वारा स्वीकृत ITI से न्यूनतम 60% अंकों के
साथ ITI/NTC (अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा) उत्तीर्ण होना चाहिये।
आवेदक कम्पनी के कार्यकलाप की आवश्यकताओं के अनुरूप कार्य करने में सक्षम हो।
फिटर/ मैकेनिक मोटर वेहिकल/वेल्डर/ पेंटर जनरल/ मैकेनिक डीजल इंजन/ मैकेनिक ऑटो बॉडी पेन्टिंग/
इलेक्ट्रीशियन/इलेक्ट्रीशियन (पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन)/ इलेक्ट्रानिक्स/ मशीनिष्ट/ मशीनिष्ट ग्राइंडर/टर्नर / सीओई
| इलेक्ट्रीशियन/फॅब्रीकेशन, फिटिंग एण्ड वेल्डिंग/टिग एण्ड मिग वेल्डिंग/स्ट्रक्चरल वेल्डर/ऑटोमोबाइल डीजल
1) 10 वीं उत्तीर्ण परीक्षा का अंकपत्र एवं प्रमाणपत्र, 2) ITI/NTC (अखिल भारतीय व्यावसायिक परीक्षा) का अंकपत्र ।
3) अभ्यर्थी का आधार कार्ड या इसके आवेदन की पावती पत्र का होना तथा 4) पासपोर्ट आकार के 2 रंगीन फोटो लाना अनिवार्य है। उक्त समस्त प्रपत्रों की मूल प्रति तथा प्रत्येक की फोटोकापी लाना अनिवार्य होगा।
1) उक्त जॉब ट्रेनिंग का कम्पनी की अप्रेन्टिसशिप स्कीम से कोई भी संबंध नहीं है।
2) आवेदक ने कम्पनी में पहले किसी भी रूप में ट्रेनिंग/कार्य न किया हो / न ही पहले किसी भी रूप में चयनित हुआ हो / और पिछले 90 दिनों के अंदर कम्पनी की किसी भी चयन प्रक्रिया में सम्मिलित न हुआ हो।
चयनित अभ्यर्थियों को 10500 रूपये प्रतिमाह का आकर्षक मानदेय (स्टाइपेण्ड) एवं 500 रूपये का गुड अटेंडेंस तथा कम्पनी द्वारा प्रदत्त अन्य सुविधायें जैसे कैन्टीन, ट्रांसपोर्ट (प्लाण्ट से मटियारी तक आने-जाने हेतु) इत्यादि भी
(स्टाइपेण्ड) : प्रदान किया जायेगा।
जॉब ट्रेनिंग अवधि एक वर्ष होगी तथा कम्पनी द्वारा अनुभव प्रमाणपत्र भी प्रदान किया जायेगा।
चयन प्रकिया चयन प्रक्रिया त्रिस्तरीय- लिखित परीक्षा, साक्षात्कार एवं मेडिकल परीक्षण के आधार पर किया जायेगा।
लिखित परीक्षा : 8 मई, 2019 दिन बुधवार समय प्रातः 9:30 बजे एवं साक्षात्कार : 9 मई 2019 दिन गुरूवार समय प्रातः 9:30 बजे तथा
स्थान {Job Expired}
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs