ITI Jobs And Diploma Jobs, ITI Campus Placement, Diploma Campus Placement, ITI And Diploma Jobs 2025, ITI And Diploma Walk-In-Interviews, Industrial training institute news, Diploma news and Online job fair news

Monday, May 13, 2019

राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, अलीगंज, लखनऊ में आईटीआई डिप्लोमा 12th पास 8th पास के लिए नौकरी का मौका अच्छा वेतन

whatsapp icon


1. प्लेसमेन्ट देने वाली कम्पनी का नाम :- The India Thermit Ltd.

2. जॉब लोकेशन - उडीसा, बलिया, कर्नाटका, अम्बाला, बिहार, मध्यप्रदेश और दक्षिण भारत।

3. प्लेसमेन्ट का स्थान, दिनांक एवं समय - राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, 

{Job Expired}

| 16 मई 2019, प्रातः 10 बजे।

4. Supervisor हेतु डिप्लोमा, मैकेनिक से पास कर चूके अभ्यर्थी कैम्पस में भाग ले सकते है। जिनका वेतन

| रूपये 13167 प्रतिमाह (Cash in Hand). जिनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

5. Technician हेतु आई0टी0आई0, एन0सी0वी0टी0/एस0सी0वी0टी0, राजकीय/प्राइवेट आई0टी0आई0 से पास
अभ्यर्थी ट्रेड फिटर, टर्नर, मशीनिष्ट, मोटर मैकेनिक, डीजल मैकेनिक, आटोमोबाइल, वेल्डर, मशीनिष्ट
ग्राइन्डर एवं प्लम्बर के अभ्यर्थी प्लेसमेन्ट में भाग ले सकते है। जिन्हें वेतन रूपये 12320 प्रतिमाह (Cash in
Hand), जिनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

6. Assistant Technician हेतु किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से हाईस्कूल अथवा इटरमीडिएट पास अभ्यर्थी जो
आई0टी0आई0 अथवा डिप्लोमा नही किये है। वे सहायक टेक्नीशियन के जिए पात्र होंगे। जिन्हें वेतन रूपये
12320 प्रतिमाह (Cash in Hand), जिनकी आयु सीमा 18 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

7. श्रमिक हेतु कक्षा 8 पास अभ्यर्थी श्रमिक के रूप में पात्र होंगे। जिन्हें वेतन रूपये 12320 प्रतिमाह (Cash in
Hand), जिनकी आयु सीमा 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

8. उपरोक्त 4 प्रकार की भर्तियों में डिप्लोमा, आई0टी0आई0, हाईस्कूल अथवा इन्टरमीडिएट एवं श्रमिकों के कार्य
अलग-अलग होंगे। तथा कम्पनी द्वारा कार्य अच्छा होने पर स्थायी नियुक्ति हो जायेगी।