ITI Jobs And Diploma Jobs, ITI Campus Placement, Diploma Campus Placement, ITI And Diploma Jobs 2025, ITI And Diploma Walk-In-Interviews, Industrial training institute news, Diploma news and Online job fair news

Friday, 23 August 2019

दिनांक-29.08.2019 को रोजगार मेला आयोजन गढ़वा,झारखण्ड

whatsapp icon
{Job Expired}

जिले के बेरोजगार युवक/युवतियों को "रोजगार आपके द्वार" कार्यक्रम के
अन्तर्गत श्रम, नियोजन एवं प्रशिक्षण विभाग, झारखण्ड सरकार के तत्वाधान में
जिला नियोजनालय गढ़वा के द्वारा नगर भवन (टाउन हॉल) गढ़वा के मैदान में
दिनांक-29.08.2019 (दिन-गुरुवार) को 10.30 बजे पूर्वाहन से 4.00 बजे अपराहन
तक एक दिवसीय रोजगार मेला का आयोजन किया जा रहा है।
जिसमें राज्य के अलावे राज्य के बाहर से निजी नियोजकों के द्वारा मेला मे रिक्ति
देकर सहभागी बनेंगें। नियोजकों के यहां विभिन्न प्रकार की रिक्तियां उपलब्ध होने
कि उम्मीद है। जिसे भरने के लिए मेला स्थल पर उम्मीदवारों के योग्यता, अनुभव
की जाँच एवं साक्षात्कार कर शार्टलिस्ट/चयन किया जायगा।

अतः तमाम बेरोजगार युवक/युवतियों से अपील है कि दिनांक-29.08.
2019 को मेला स्थल पर 10.30 बजे से अपनी योग्यता तथा अनुभव संबंधी सभी
प्रमाण-पत्रों (आधार कार्ड, फोटो, शैक्षणिक योग्यता प्रमाण पत्रों, एवं नियोजनालय द्वारा निर्गत निर्वाचन कार्ड,की छाया प्रति आदि) के साथ इस मेला में भाग ले सकते हैं। उपरोक्त रोजगार मेंला में भाग लेने
हेतु जिला नियोजनालय का निबंधन जरुरी है। जिनका निबंधन पहले से कराया
हुआ है तथा निबंधन चालु अवस्था में है, उन्हें फिर से निबंधन कराने की
आवश्यकता नही है। साथ ही आवेदक अपना निबंधन स्वंय विभाग के अधिकृत
वेबसाईट-www.jharkhandroigar.nic.in पर कर सकते हैं, या जिला नियोजनालय
आकर निबंधन करवा सकते हैं।



नोट:- · {Job Expired}

-निवेदक:-
 रोजगार मेला

दिनांक-29.08.2019 (गुरुवार)
समय-10.30 बजे पूर्वा० से 4.00 बजे अप0 तक

स्थान- {Job Expired}