Sunday, December 22, 2019
राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हथीन(हरियाणा ) के प्रांगण में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन

ITI Campus
प्रेस नोट
हरियाणा राज्य के सभी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों से पास शुदा छात्रों एवं छात्राओं को
सूचित किया जाता है, कि दिनांक 23 दिसंबर 2019 को प्रात: 10:00 बजे {Job Expired}से राजकीय
औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान हथीन के प्रांगण में एक भव्य रोजगार मेले का आयोजन किया जा
रहा है, जिसमें गुड़गांव फरीदाबाद एवं पलवल औद्योगिक क्षेत्रों से प्रतिष्ठित कंपनियां आ रही है
व इनके द्वारा अपेंटिस व प्लेसमेंट हेतु मोके पर ही चयन किया जाएगा। इसमे मुख्यतः
इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर, रेफ्रिजरेशन एवम एयर कंडीशनिंग, कारपेंटर, टर्नर आदि के
अतिरिक्त अन्य व्यवसायों के छात्र - छात्रा भाग ले सकते हैं।
इस रोजगार मेले का उद्घाटन माननीय विधायक श्री प्रवीण डागर हल्का हथीन द्वारा किया
जाएगा| आप सभी इच्छुक ITI पास शुदा छात्रों एवं छात्राओं से आग्रह है कि इस रोजगार मेले
में बढ़ चढ़कर भाग लें।
कैंपस स्थल
{Job Expired}
ITI Jobs
Ярлыки:
ITI Jobs